नेटवर्किंग क्या है
कोई नेटवर्क एक से अधिक बिंदुओं, वस्तुओं या व्यक्तियों को आपस में इस प्रकार जोड़ता है कि उनमें से प्रत्येक किसी दूसरे के साथ सीधा सम्बन्ध बना सके। प्रत्येक नेटवर्क का एक निश्चित उद्देश्य होता है।
तीन प्रकार के नेटवर्क
इण्टीग्रेटेड सर्विसेज डिजिटल नेटवर्क - (ISDN) इस नेटवर्क के अन्तर्गत आपको आवाज, वीडियो तथा डेटा सर्विसेज की एकता प्रदान की जाती है।
फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल - (FTP) यह एक नेटवर्क प्रोटोकॉल है, जो फाइलों को एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर के बीच स्थानान्तरण करने की सुविधा प्रदान करता है।
सर्वर - (Server) सर्वर वह कम्प्यूटर होता है, जो इंटरनेट का प्रयोग करने वालों को सूचनाएँ प्रदान करने की क्षमता रखता है।
सूचना प्रौद्योगिकी की जीवन रेखा 'इंटरनेट' विश्व के विभिन्न स्थानों पर स्थापित ट्रांसमिशन माध्यमों के सहयोग से एक-दूसरे के साथ जुड़े कम्प्यूटरों का ऐसा नेटवर्क है, जो सूचना लेने एवं उसके आदान-प्रदान के लिए विश्व स्तरीय आंकड़ा-सूचना सेवा उपलब्ध कराता है। इंटरनेट के माध्यम से सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए कुछ स्थापित नियमों के समूह होते हैं, जिन्हें इंटरनेट प्रोटोकॉल कहा जाता है। आईपीवी- 4 प्रोटोकॉल की जगह 6 जून, 2012 से नया इंटरनेट प्रोटोकॉल वर्जन-6 (आईपीवी-6) प्रयोग किया जा रहा है।
ई-लर्निंग - इसके माध्यम से विषय-विशेषज्ञ का राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मार्गदर्शन उपलब्ध हो जाता है।
सुपर कम्प्यूटर सर्वाधिक गति, संग्रह क्षमता एवं उच्च विस्तार वाले होते हैं। इनका आकार एक सामान्य कमरे के बराबर होता है। विश्व का प्रथम सुपर कम्प्यूटर 'क्रे रिसर्च कम्पनी' द्वारा 1976 में विकसित किया गया था। भारत के पास भी एक सुपर कम्प्यूटर है, जिसका नाम परम (PARAM) है, जिसका विकास C-DAC ने किया है। सुपर कम्प्यूटर का मुख्य उपयोग मौसम की भविष्यवाणी करने, एनीमेशन तथा चलचित्र का निर्माण करने, अन्तरिक्ष यात्रा के लिए अन्तरिक्ष में भेजने इत्यादि कार्यों में किया जाता है।
रेक्स - रेक्स विश्व का पहला पूर्ण बायोनिक्स मानव है। रेक्स (Rex) रोबोटिक एक्सकेल्टन (Robotic Exoskeleton) का लघु रूप है।
किरोबो - किरोबो अन्तरिक्ष में जाने वाला पहला बोलने वाला रोबोट है। इस रोबोट का विकास जापानी डेंट्सू इंक द्वारा जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेन्सी के साथ संयुक्त उपक्रम में किया गया। इस रोबोट को 4 अगस्त, 2013 को अन्तरिक्ष में भेजा गया।
स्नेक रोबोट - स्नेक रोबोट डीआरडीओ द्वारा बनाया गया है। इस रोबोट के द्वारा दुर्घटना, आपदा में फंसे लोगों की सहायता के लिए अभियान चलाने में मदद मिलती है। यह रोबोट छोटी-सी जगह में भी घुसकर बचाव अभियान चलाने में मदद कर सकता है।
फीमेसेपियन रोबोट - यह एक बुद्धिमान एवं परस्पर संवाद करने वाला रोबोट है, जो नाच भी सकता है। यह रोबोट जापान में बनाया गया है।
सोफिया रोबोट - सोफिया रोबोट अपने चेहरे के हावभाव बदल सकती है और लोगों से बातचीत भी कर सकती है। अक्टूबर, 2017 में सऊदी अरब ने इसे अपने देश की नागरिकता प्रदान की। ऐसा करने वाला यह विश्व का पहला देश बन गया है।
टैबलेट - एक प्रकार का लैपटॉप पीसी और मोबाइल पीसी है, जिसमें आकर्षक टूल्स तथा टच स्क्रीन का समायोजन होता है। रिलायंस कम्युनिकेशन ने 12 मार्च 2012 को देश का पहला सीडीएमए टैबलेट प्रस्तुत किया था, जो एण्ड्रॉयड सॉफ्टवेयर से युक्त है।
कैमकॉर्डर - (वीडियो कैमरा रिकॉर्डर) एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, जिसमें एक कैमरा तथा एक वीडियो रिकॉर्डर एक साथ जुड़े होते हैं।
ब्लूटूथ - (2.4 GHz रेडियो-वेब) यह एक वायरलैस तकनीक है, जिसका प्रयोग कम दूरी पर डेटा आदान-प्रदान के लिए किया जाता है। बैकबीट गो भारत में सबसे छोटा एवं सबसे हल्का वायरलैस ब्लूटूथ हैण्डसेट है।
आई पैड - (i-Pad) यह टैबलेट है, जिसे Apple Inc. द्वारा डिजाइन तथा विकसित किया गया।
स्मार्ट फोन - एक ऐसा मोबाइल फोन है, जिसमें कम्प्यूटर की क्षमता तथा फोन की सभी सुविधा एक साथ उपलब्ध है।
iOS - (i-Phone OS) Apple Inc. द्वारा विकसित मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो i-Pod और i-Pad में प्रयोग होता है।
भारतीय सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क - (एसटीपीआई) भारत से सॉफ्टवेयर निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 1991 में भारत सरकार, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मन्त्रालय द्वारा एक सोसायटी के रूप में भारतीय सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क की स्थापना की गई।
जैविक कम्प्यूटर - इज़राइल स्थित वेजमान इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के वैज्ञानिक इहुड शोप्रियो के नेतृत्व में पहला प्रोग्रामेबल जैविक कम्प्यूटर तैयार किया गया है, जिनमें इनपुट और आउटपुट दोनों ही जीवन्त हैं। डीएनए प्रयुक्त यह नैनो कम्प्यूटर जीवित प्रणाली से संचालित है। इसमें डीएनए चिप का प्रयोग होता है और यह जैविक अणु द्वारा ऊर्जा प्राप्त करता है। यह कम्प्यूटर केवल कोशिकाद्रव्य की मदद से शरीर के पनपते गम्भीर रोगों की सूचना देने में सक्षम है।
सोशल नेटवर्किंग - सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से दुनिया भर के लोग कभी भी एवं कहीं से भी अपने विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं।
मॉडेम - मॉडेम एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जो डिजिटल संकेतों को एनालॉग संकेतों में तथा एनालॉग संकेतों को डिजिटल संकेतों में परिवर्तित करता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम - ऑपरेटिंग सिस्टम एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है, जो कम्प्यूटर के क्रियान्वयन तथा सभी उपकरणों के समन्वय व उनको सुचारू रूप से चलाने के लिए बनाया गया है। प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम हैं-एमएस डॉस, एमएस विण्डोज, लाइनक्स, यूनिक्स। अभी हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के द्वारा विण्डोज का नया वर्जन विण्डोज-10 विकसित किया गया है। जिसमें पहले से बेहतर सेवाएं उपलब्ध हैं।
वेबसाइट - वेबसाइट एक वेबसाइट वेब पेजों का संग्रह होता है, जिसमें सभी वेब पेज हाइपरलिंक द्वारा एक दूसरे से जुड़े होते हैं। किसी भी वेबसाइट का पहला पेज होम पेज कहलाता है।
कम्प्यूटर वायरस - कम्प्यूटर वायरस एक कम्प्यूटर प्रोग्राम है, जिसका उद्देश्य कम्प्यूटर प्रणाली के अन्दर प्रवेश करके उसके आंकड़ों या अन्य प्रोग्रामों को नष्ट करना या हानि पहुँचाना है। विभिन्न प्रकार के एंटी वायरस सॉफ्टवेयर के माध्यम से इसकी रोकथाम की जा सकती है।
सर्च इंजन - सर्च इंजन इंटरनेट से, किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त करने के लिए सर्च इंजन का प्रयोग किया जाता है, जैसे-गूगल (Google), याहू, (Yahoo) आदि।
नेटवर्किंग के लाभ
- डेटा का आदान-प्रदान फाइलों का स्थानान्तरण, यूजर कम्युनिकेशन आदि।
तीन प्रकार के नेटवर्क
- लैन स्थानीय क्षेत्र (लोकल एरिया) नेटवर्क
- मैन महानगर क्षेत्र (मेट्रोपोलिटन एरिया) नेटवर्क
- वैन व्यापक क्षेत्र (वाइड एरिया) नेटवर्क
नेटवर्क संबंधित जानकारी
नेटवर्क टोपोलॉजी - (NT), नेटवर्क में कम्प्यूटरों को जोड़ने की भौगोलिक व्यवस्था होती है, जैसे-स्टार, रिंग, बस आदि।इण्टीग्रेटेड सर्विसेज डिजिटल नेटवर्क - (ISDN) इस नेटवर्क के अन्तर्गत आपको आवाज, वीडियो तथा डेटा सर्विसेज की एकता प्रदान की जाती है।
फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल - (FTP) यह एक नेटवर्क प्रोटोकॉल है, जो फाइलों को एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर के बीच स्थानान्तरण करने की सुविधा प्रदान करता है।
सर्वर - (Server) सर्वर वह कम्प्यूटर होता है, जो इंटरनेट का प्रयोग करने वालों को सूचनाएँ प्रदान करने की क्षमता रखता है।
सूचना प्रौद्योगिकी की जीवन रेखा 'इंटरनेट' विश्व के विभिन्न स्थानों पर स्थापित ट्रांसमिशन माध्यमों के सहयोग से एक-दूसरे के साथ जुड़े कम्प्यूटरों का ऐसा नेटवर्क है, जो सूचना लेने एवं उसके आदान-प्रदान के लिए विश्व स्तरीय आंकड़ा-सूचना सेवा उपलब्ध कराता है। इंटरनेट के माध्यम से सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए कुछ स्थापित नियमों के समूह होते हैं, जिन्हें इंटरनेट प्रोटोकॉल कहा जाता है। आईपीवी- 4 प्रोटोकॉल की जगह 6 जून, 2012 से नया इंटरनेट प्रोटोकॉल वर्जन-6 (आईपीवी-6) प्रयोग किया जा रहा है।
इंटरनेट की सेवाएँ
ई-मेल - ई-मेल या इलेक्ट्रॉनिक मेल अभी तक की सबसे लोकप्रिय सेवा है, जिसने संचार के क्षेत्र में क्रांति ला दी है। संवाद के अन्य माध्यमों की तुलना में सस्ता, तेज रफ्तार और अधिक सुविधाजनक होने के कारण ई-मेल ने दुनिया भर के कार्यालयों और घरों में अपनी जगह बना ली है। ई-मेल ने 9 अक्टूबर, 2012 को अपनी स्थापना के 20 वर्ष पूरे कर लिए हैं।ई-लर्निंग - इसके माध्यम से विषय-विशेषज्ञ का राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मार्गदर्शन उपलब्ध हो जाता है।
ई-कॉमर्स - ई-कॉमर्स किसी भी प्रकार के व्यवसाय को संचालित करने के लिए इंटरनेट पर की जाने वाली कार्यवाही को 'ई-कॉमर्स कहते हैं।
वर्ल्ड वाइड वेब - यह सुविधा वैज्ञानिकों के बीच सूचना के आदान-प्रदान के सामान्य उद्देश्य से आरम्भ हुई थी और आज इंटरनेट के सर्वाधिक लोकप्रिय और प्रचलित उपयोगों में से एक है।
ब्रॉडबैंड - ब्रॉडबैंड दूरसंचार से सम्बन्धित शब्द है जो यह इंगित करता है कि संकेत भेजने के लिए प्रयुक्त अधिकतम एवं न्यूनतम आवृत्तियों का अन्तर (अर्थात् बैण्ड की चौड़ाई) अपेक्षाकृत अधिक है।
2G - 2G दूसरी पीढ़ी की बेतार टेलीफोन प्रौद्योगिकी है। दूसरी पीढ़ी के 2G सेल्यूलर दूरसंचार नेटवर्क को 1991 में रेडियोलॉजी द्वारा फिनलैण्ड में GSM मानक पर वाणिज्यिक तौर पर प्रवर्तित किया गया था।
3G - 3G अन्तर्राष्ट्रीय मोबाइल दूरसंचार 2000 को 3G या तीसरी पीढ़ी के रूप में बेहतर जाना जाता है, इसे अन्तर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ के द्वारा मोबाइल दूरसंचार के लिए मानक वर्ग के रूप में परिभाषित किया गया है।
4G - 4G टेलीकम्युनिकेशन तकनीकी चौथी पीढ़ी की मोबाइल तकनीकी है। इस तकनीक पर मोबाइल में इंटरनेट की अल्ट्रा ब्रॉडबैंड स्पीड प्राप्त होती है। 4G तकनीक सर्वप्रथम दक्षिण कोरिया में 2006 में प्रयोग की गई। इस तकनीक में डाउनलोडिंग स्पीड 100 Mbit/S तक होती है।
5G - 5G इस्तेमाल किसी विशेष विशेषीकरण अथवा किसी कार्यालयी दस्तावेज अथवा मानकीकरण निर्धारित करने वाले संस्थानों जैसे 3GPP, Wi-MAX Forum अथवा ITU द्वारा विधिक रूप से नहीं किया गया है।
Wi-Fi - Wi-Fi वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क (WLAN) की एक तकनीक है।
Wi-MAX - Wi-MAX एक दूरसंचार प्रोटोकॉल है, जो प्रचुर तथा स्थिर रूप में इंटरनेट उपलब्ध कराता है।
Jio - Jio संचार क्रान्ति के क्षेत्र में नवीनतम तकनीक।
सुपर कम्प्यूटर सर्वाधिक गति, संग्रह क्षमता एवं उच्च विस्तार वाले होते हैं। इनका आकार एक सामान्य कमरे के बराबर होता है। विश्व का प्रथम सुपर कम्प्यूटर 'क्रे रिसर्च कम्पनी' द्वारा 1976 में विकसित किया गया था। भारत के पास भी एक सुपर कम्प्यूटर है, जिसका नाम परम (PARAM) है, जिसका विकास C-DAC ने किया है। सुपर कम्प्यूटर का मुख्य उपयोग मौसम की भविष्यवाणी करने, एनीमेशन तथा चलचित्र का निर्माण करने, अन्तरिक्ष यात्रा के लिए अन्तरिक्ष में भेजने इत्यादि कार्यों में किया जाता है।
रेक्स - रेक्स विश्व का पहला पूर्ण बायोनिक्स मानव है। रेक्स (Rex) रोबोटिक एक्सकेल्टन (Robotic Exoskeleton) का लघु रूप है।
किरोबो - किरोबो अन्तरिक्ष में जाने वाला पहला बोलने वाला रोबोट है। इस रोबोट का विकास जापानी डेंट्सू इंक द्वारा जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेन्सी के साथ संयुक्त उपक्रम में किया गया। इस रोबोट को 4 अगस्त, 2013 को अन्तरिक्ष में भेजा गया।
स्नेक रोबोट - स्नेक रोबोट डीआरडीओ द्वारा बनाया गया है। इस रोबोट के द्वारा दुर्घटना, आपदा में फंसे लोगों की सहायता के लिए अभियान चलाने में मदद मिलती है। यह रोबोट छोटी-सी जगह में भी घुसकर बचाव अभियान चलाने में मदद कर सकता है।
फीमेसेपियन रोबोट - यह एक बुद्धिमान एवं परस्पर संवाद करने वाला रोबोट है, जो नाच भी सकता है। यह रोबोट जापान में बनाया गया है।
सोफिया रोबोट - सोफिया रोबोट अपने चेहरे के हावभाव बदल सकती है और लोगों से बातचीत भी कर सकती है। अक्टूबर, 2017 में सऊदी अरब ने इसे अपने देश की नागरिकता प्रदान की। ऐसा करने वाला यह विश्व का पहला देश बन गया है।
टैबलेट - एक प्रकार का लैपटॉप पीसी और मोबाइल पीसी है, जिसमें आकर्षक टूल्स तथा टच स्क्रीन का समायोजन होता है। रिलायंस कम्युनिकेशन ने 12 मार्च 2012 को देश का पहला सीडीएमए टैबलेट प्रस्तुत किया था, जो एण्ड्रॉयड सॉफ्टवेयर से युक्त है।
कैमकॉर्डर - (वीडियो कैमरा रिकॉर्डर) एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, जिसमें एक कैमरा तथा एक वीडियो रिकॉर्डर एक साथ जुड़े होते हैं।
ब्लूटूथ - (2.4 GHz रेडियो-वेब) यह एक वायरलैस तकनीक है, जिसका प्रयोग कम दूरी पर डेटा आदान-प्रदान के लिए किया जाता है। बैकबीट गो भारत में सबसे छोटा एवं सबसे हल्का वायरलैस ब्लूटूथ हैण्डसेट है।
आई पैड - (i-Pad) यह टैबलेट है, जिसे Apple Inc. द्वारा डिजाइन तथा विकसित किया गया।
स्मार्ट फोन - एक ऐसा मोबाइल फोन है, जिसमें कम्प्यूटर की क्षमता तथा फोन की सभी सुविधा एक साथ उपलब्ध है।
iOS - (i-Phone OS) Apple Inc. द्वारा विकसित मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो i-Pod और i-Pad में प्रयोग होता है।
भारतीय सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क - (एसटीपीआई) भारत से सॉफ्टवेयर निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 1991 में भारत सरकार, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मन्त्रालय द्वारा एक सोसायटी के रूप में भारतीय सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क की स्थापना की गई।
जैविक कम्प्यूटर - इज़राइल स्थित वेजमान इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के वैज्ञानिक इहुड शोप्रियो के नेतृत्व में पहला प्रोग्रामेबल जैविक कम्प्यूटर तैयार किया गया है, जिनमें इनपुट और आउटपुट दोनों ही जीवन्त हैं। डीएनए प्रयुक्त यह नैनो कम्प्यूटर जीवित प्रणाली से संचालित है। इसमें डीएनए चिप का प्रयोग होता है और यह जैविक अणु द्वारा ऊर्जा प्राप्त करता है। यह कम्प्यूटर केवल कोशिकाद्रव्य की मदद से शरीर के पनपते गम्भीर रोगों की सूचना देने में सक्षम है।
कम्प्यूटर शब्दावली
मदरबोर्ड - मदरबोर्ड सीपीयू में निहित एक बड़ा बोर्ड है, जिस पर बहुत से छोटे इलेक्ट्रॉनिक सर्किट और अन्य घटक होते हैं।सोशल नेटवर्किंग - सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से दुनिया भर के लोग कभी भी एवं कहीं से भी अपने विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं।
मॉडेम - मॉडेम एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जो डिजिटल संकेतों को एनालॉग संकेतों में तथा एनालॉग संकेतों को डिजिटल संकेतों में परिवर्तित करता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम - ऑपरेटिंग सिस्टम एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है, जो कम्प्यूटर के क्रियान्वयन तथा सभी उपकरणों के समन्वय व उनको सुचारू रूप से चलाने के लिए बनाया गया है। प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम हैं-एमएस डॉस, एमएस विण्डोज, लाइनक्स, यूनिक्स। अभी हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के द्वारा विण्डोज का नया वर्जन विण्डोज-10 विकसित किया गया है। जिसमें पहले से बेहतर सेवाएं उपलब्ध हैं।
वेबसाइट - वेबसाइट एक वेबसाइट वेब पेजों का संग्रह होता है, जिसमें सभी वेब पेज हाइपरलिंक द्वारा एक दूसरे से जुड़े होते हैं। किसी भी वेबसाइट का पहला पेज होम पेज कहलाता है।
कम्प्यूटर वायरस - कम्प्यूटर वायरस एक कम्प्यूटर प्रोग्राम है, जिसका उद्देश्य कम्प्यूटर प्रणाली के अन्दर प्रवेश करके उसके आंकड़ों या अन्य प्रोग्रामों को नष्ट करना या हानि पहुँचाना है। विभिन्न प्रकार के एंटी वायरस सॉफ्टवेयर के माध्यम से इसकी रोकथाम की जा सकती है।
सर्च इंजन - सर्च इंजन इंटरनेट से, किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त करने के लिए सर्च इंजन का प्रयोग किया जाता है, जैसे-गूगल (Google), याहू, (Yahoo) आदि।
Post a Comment